नयी दिल्ली: समाजवादी पार्टी नेता अबु आजिमी के महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विवादित बयान देने के बाद सोशल मीडिया और बॉलीवुड खेमें से कई कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. लेकिन अब इस मामले में उनके बेटे फरहान आजमी ने ईशा गुप्ता को खरी-खोटी सुनाई है.
दरअसल 31 दिसंबर की रात बेंगलुरू में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर अबु आजमी ने अपने बयान में कहा था कि आज के दौर में जो महिला जितने कम कपड़ों में हों उसे उतना ही फैशनेबल माना जाता है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद किसी गैरमर्द के साथ 31 दिसंबर का जश्न मनाये और उसके साथ उसका पति-भाई ना हो, तो इसे किसी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता.
उन्होंने आगे यह भी कहा था कि अगर कहीं पेट्रोल हो और वहां आग आये, तो आग लगेगी ही, कहीं शक्कर गिरी हो, तो वहां चींटी आयेगी ही. उन्होंने कहा कि मेरे बयान से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यह सच है.
ईशा गुप्ता ने ट्विटर पर अबु आजमी के बयान की कड़ी निंदा की थी. जिसके बाद अबु आजमी के बेटे और अभिनेत्री आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ने ईशा गुप्ता पर ही भद्दी टिप्पणी कर दी है. ईशा ने ट्वीट किया था,’ सिर्फ उस महिला पर आरोप लगना चाहिए या उस महिला को अपने आप पर आरोप लगाना चाहिए जिसने अबु आजमी जैसे व्यक्ति को जन्म दिया.’
ईशा गुप्ता ने एक और ट्वीट किया,’ मुझे नहीं लगता कि इस बात का संबंध धर्म से है. हमारा धर्म हमें यह नहीं बताता कि हमें क्या पहनना चाहिए. बल्कि छोटी सोच के व्यक्ति यह तय करते हैं.’
ईशा के इस ट्वीट के बाद अबु आजमी के बेटे फरहान आजमी ने ट्वीट किया,’तन बेचकर दो रोटी जो कमाए उसे हम वेश्या नाम देकर जलील करते हैं, दूसरी ओर तन की नुमाइश कर करोड़ों कमाने वालों को सम्मानित ईशा गुप्ता, क्यूं?’
इसके अलावा उन्होंने फिर ट्वीट किया,’ महिलाओं को आर्ट की आड़ में कभी तंदूरी मुरगी तो कभी झंडू बाम कहा जाता, उसी गीत पर सोसायटी के शुभचिंतक विदेशी शराब की चुस्कियां लेते हैं.. तब?’
सिर्फ ईशा गुप्ता ही नहीं, बल्कि अभिनेता फरहान अख्तर, वरुण धवन, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू ने भी अबु आजमी के इस बयान की कड़ी निंदा की है.