पटना : बिहार के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य की नीतीश कुमार सरकार में शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने आज एक बड़ा बयान दिया है. चौधरी ने इशारा किया है कि कांग्रेस महागठबंधन से अलग हो सकती है. उन्होंने बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से नोटबंदी के खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र कारगिल चौक पर कांग्रेस के विरोध मार्च के दौरान कहा कि बिहार में गंठबंधन कांग्रेस के आलाकमान की सहमति से हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि आलाकमान की ओर से निर्देश मिलेगा, तो आज भी गंठबंधन टूट सकता है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन पार्टी के साथ है और कौन उसका विरोध कर रहा है. कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और हमारी पार्टी जनता के मुश्किलों के साथ है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से अगर जनता को परेशानी हो रही है, तो हम जनता के साथ खड़े हैं.बुधवार को बिहार कांग्रेस के नेता प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में पोस्टर-बैनर के साथ कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए मार्च कर रहे हैं. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में पटना के प्रतिबंधित क्षेत्र कारगिल चौक पर भी कांग्रेसियों की ओर से बैनर-पोस्टर के साथ मार्च निकाला गया.