पंजाब में कांग्रेस की ओर से घोषित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह शुक्रवार को लम्बी में घर-घर जाकर अपने मतदाताओं से मिले. अमरिंदर ने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुलझाने का वादा करते हुए उनसे पार्टी के लिए वोट मांगा.
लम्बी पारंपरिक रूप से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सीट है और यह बादल परिवार का गढ़ माना जाता है. पटियाला और लम्बी दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे अमरिंदर ने जगह-जगह रुक कर गांववालों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं.
उन्होंने कहा कि चारों ओर कांग्रेसी झंडे लहराते देखकर चुनाव परिणाम का अंदाजा पहले ही हो गया है. बता दें कि अमरिंदर पहले बोल चुके हैं कि यह मेरा आखिरी चुनाव है और मैं बादल (प्रकाश सिंह बादल) को उनके घर में हराउंगा.