बाढ़ से हुई बर्बादी को देखने 10 नवंबर को बिहार आयेगी केंद्र की टीम

बिहार में बाढ़ की तबाही को देखने और उसकी समीक्षा करने के लिए केंद्र की एक टीम 10 नवंबर को पटना आयेगी.

राज्य में बाढ़ के खत्म होने के काफी दिन बाद केन्द्रीय टीम का दौरा फाइनल हुआ है. केन्द्र की यह टीम दो दिवसीय दौरे पर 10 नवबंर को पटना पहुंचेंगी. टीम में अध्यक्ष समेत कुल सात अधिकारी शामिल हैं.

इस टीम मे रोड, कृषि, गंगा बेसिन, ग्रामीण विकास, वित्त और पशुपालन विभागों के अधिकारी होंगे जो बिहार मे बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेंगें. केन्द्रीय टीम को क्षेत्र में ले जाने की सारी तैयारी आपदा प्रबंदन विभाग ने पूरी कर ली है.

यह टीम के बिहार के चार जिलों में जा कर बाढ़ से हुई तबाही का मंजर देखेगी. हालांकि बाढ़ गुजर जाने के इतने दिन बाद टीम क्या देख पाती है यह बड़ा सवाल बना हुआ है. तीन दल में बंट कर टीम अपना काम निपटायेगी.

केन्द्रीय दल में से एक दल पटना और अरवल, दूसरा समस्तीपुर एवं तीसरा भागलपुर के किसानों से बात कर फसल, पशु समेत अन्य संपत्ति के नुकसान को देखेगी. दरअसल राज्य सरकार ने बाढ़ से नुकसान का ज्ञापन केन्द्र सरकार को सौंपा था. ज्ञापन में 4 हजार करोड़ से अधिक की सम्पत्ति की बर्बादी दिखाई गयी है.

Advertise with us