पटना/मुजफ्फरपुर : केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने सोमवर को कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता की वजह से बिहार के कई सेंट्रल स्कूल बंद हो सकते हैं. कुशवाहा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार सेंट्रल स्कूलों को जमीन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. सरकार की लापरवाही की वजह से लखीसराय, औरंगाबाद, वैशाली, मोतिहारी समेत 10 सेंट्रल स्कूल बंद हो सकते हैं. केन्द्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कई सेंट्रल स्कूल किराये के मकान पर चल रहे हैं. लखीसराय में 1988 में ही स्कूल खुला था लेकिन आज तक राज्य सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा पाई है. केंद्र सरकार जल्द ही इस मुद्दे पर एक्शन लेगी. नवादा में सेंट्रल स्कूल के सवाल पर उन्होंने कहा कि सेंट्रल स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव नहीं भेजा गया. नये नियम के अनुसार जिलाधिकारी को प्रस्ताव के साथ जमीन उपलब्धता और तत्काल स्कूल चलाने के लिए भवन की उपलब्धता भी करानी है साथ ही उन्होंने मीडिया को बताया कि नवादा के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा कई प्रस्ताव भेजे गए हैं. श्री कुशवाहा ने कहा कि मुजफ्फरपुर सेंट्रल स्कूल में जो कांड हुआ, वह दुखद है. स्कूल प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई की गयी है और देश के सभी सेंट्रल स्कूल के कार्य-कलाप पर नजर रखते हुए समीक्षा की जा रही है.