बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के मौसेरे भाई नितिन चौहान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले नितिन ने सुसाइड नोट भी लिखा है. नितिन के पिता जोगेंद्र सिंह पशुपालन विभाग में असिसटेंट डायरेक्टर के पद पर रिटायर हैं. प्रीति की मौसी शिमला में रहती हैं.
सुसाइड नोट में नितिन ने अपनी पत्नी और ससुरालवालों को दोषी ठहराया है. नितिन ने लिखा है कि उसकी पत्नी और उसके परिवारवाले अक्सर उसे तंग किया करते थे. उसके खिलाफ कई झूठे केस भी दर्ज करवा रखे थे. नितिन ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है उसे अपने पांच साल के बेटे से मिलने भी नहीं दिया जाता था.
खबरों के अनुसार नितिन की शादी वर्ष 2010 में हुई थी. लेकिन पिछले तीन सालों से नितिन और उसकी पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. जिस कारण नितिन की पत्नी अपने मायके में रहती थी. छानबीन में पुलिस को कार के अंदर से पिस्टल और बुलेट दोनों बरामद हुए हैं. यह पिस्टल नितिन की ही है या किसी और की फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.