पटना: 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व के सफल आयोजन और शराबबंदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की सीएम नीतीश की तारीफ के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जो सच है उसे तो बोलना ही पड़ेगा
राजद सुप्रीमो ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए आगे कहा, लोग कहते थे कि बिहार मत जाना लौट के नहीं आओगे. लोगों ने प्रकाश उत्सव में देख लिया की हमारा बिहार कितना प्यारा है लालू प्रसाद ने कहा कि सीएम नीतीश की शराबबंदी की चर्चा पूरे देश में हुई है नीतीश कुमार सरकार के मुखिया हैं इसलिए पीएम मोदी ने उनकी तारीफ की है सभी नेताओं की तारीफ नाम लेकर नहीं की जाती है
लालू प्रसाद ने कहा कि कि शानदार और बिना किसी परेशानी के निर्बाध रूप से प्रकाश उत्सव मनाया गया कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी बहुत ही बेहतर तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी सिख श्रद्धालुओं को लख लख बधाई
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति में कोई स्थायी दोस्त और दुश्मन नहीं होता है नीतीश जी लालू यादव के साथ जा सकते हैं यही नीतीश कुमार सत्रह सालों तक भाजपा के साथ थे भाजपा नेता ने कहा कि राजनीति में कौन कहां जायेगा इसकी भविष्यवाणी नहीं की सकती है