पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक कांड को लेकर एसआइटी के जांच का दायरा बढ़ते जा रहा है. इसी क्रम में नवादा पुलिस की विशेष टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक नवादा से यह गिरफ्तारी हिसुआ और कौआकोल थाने से हुई है. पुलिस की माने तो कौआकोल के रहने वाले अरविंद कुमार और भलुआही के रहने वाले शिवशंकर कुमार को पुलिस ने हिसुआ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो यह दोनों रविवार को हुई एसएससी की परीक्षा को देने के लिये बक्सर गये हुए थे. इनके अकादमिक रिकार्ड परीक्षा केंद्रों के पास से जांच में मिले हैं.
बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. डीआइजी नवादा सौरभ कुमार भी जिले में कैंप कर रहे हैं और साथ ही जांच की समीक्षा भी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवादा पुलिस की ओर से गठित विशेष टीम लगातार मामले पर नजर बनाये हुए है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस के मुताबिक इसके पीछे जो भी चेहरा होगा, उसे पुलिस बहुत जल्द सामने लाएगी. गौरतलब हो कि पेपर लीक मामले में नवादा पुलिस ने पहले तीस लोगों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही पेपर लीक का कनेक्शन नवादा से जुड़ गया है.