लखनऊ : भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम ने जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है. इसके साथ ही टीम के छपरा के कोच हरेंद्र सिंह का भी सपना पूरा हो गया, तो 2005 में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद अधूरा रह गया था. भारत ने रविवार को फाइनल में बेल्जियम को 2-1 से हराया. फर्स्ट हॉफ में ही भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली थी. भारत की तरफ से पहला गोल गुरजंत सिंह व दूसरा गोल सिमरनजीत सिंह ने किया. बेल्जियम की ओर से एकलौता गोल फेब्रिस वान बोकरिज ने अंतिम समय में किया.
1997 : इंगलैंड में पहली बार फाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हारा भारत.2001 : भारत ने होबार्ट में अर्जेंटीना को 6-1 से हरा कर खिताब जीता.
2016 : भारत ने बेल्जियम को 2-1 से हरा कर खिताब जीता.