पटना : केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में वापसी के सवाल पर कहा कि इसपर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को करना है.
लोजपा के 17वें स्थापना दिवस पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है. ऐसे में पीएम मोदी और अमित शाह इस मामले में फैसला लेंगे. नीतीश कुमार के एनडीए में फिर से शामिल होने या न होने के मसले पर उन्होंने बताया की लोजपा इसमें कुछ कहने की स्थिति में नही है. पासवान ने कहा कि एनडीए मजबूत हो तो इसमें सभी को खुशी होगी.
इससे पहले नोटबंदी और कालाधान पर रोक लगाने के मसले पर नीतीश कुमार के पीएम मोदी को दिये गये समर्थन के बाद से रामविलास पासवान ने भी नीतीश की प्रशंसा की थी.