पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति रखती हैं हिलेरी क्लिंटन : रिपब्लिकन हिन्दू संगठन का विज्ञापन में आरोप

टैम्पा: एक रिपब्लिकन हिन्दू संगठन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ भारतीय-अमेरिकी टीवी चैनलों पर एक विज्ञापन चला रहा है, जिसमें लंबे समय से हिलेरी की सहयोगी रहीं पाकिस्तानी मूल की सहयोगी को लेकर उन्हें ‘पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति रखने वाली’ कहकर हमला किया गया है.

रिपब्लिकन हिन्दू कोअलिशन (आरएचसी) द्वारा समर्थित विज्ञापन में कहा गया है, “हिलेरी, पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति रखती हैं, और उन्होंने अरबों डॉलर तथा सैन्य उपकरणों से पाक की मदद की, जिनकी इस्तेमाल भारत के खिलाफ हुआ… प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी का वीसा रुकवाने वाली भी वही थीं… (वह) उन देशों तथा व्यक्तियों से योगदान लिया करती हैं, जो कट्टर इस्लाम का समर्थन करने के लिए जाने जाते हैं…”

विज्ञापन में हिलेरी के पति तथा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन तथा हिलेरी की लंबे समय से सहयोगी रहीं हुमा अबेदीन पर भी हमला किया गया है.


विज्ञापन में कहा गया, “उनकी (हिलेरी की) मौजूदा सहयोगी हुमा अबेदीन पाकिस्तानी मूल की हैं, और अगर वह (हिलेरी) जीत जाती हैं, तो वह (हुमा) चीफ ऑफ स्टाफ बन जाएंगी… उनके (हिलेरी के) पति बिल क्लिंटन पाकिस्तान को कश्मीर दे देना चाहते हैं…” विज्ञापन में इसके बाद कहा गया, “रिपब्लिकन को वोट दें – आपके लिए अच्छा रहेगा, भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अच्छा रहेगा, और अमेरिका के लिए अच्छा रहेगा…”

Advertise with us