काबुल : पाकिस्तान-अफगानिस्तानसीमावर्ती क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 50 मौतें अफगानिस्तान के एक गांव में होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के चितराल में 25 घर बर्फ में दब गए हैं जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई. अफगानिस्तान में मरने वालों की संख्या 54 है. मृतकों की संख्या और बढने का अंदेशा जताया जा रहा है.
अधिकारियों ने रविवार को बताया हिमस्खलन तीन दिन की भारी बर्फबारी की वजह से हुआ है और इसकी वजह से मुख्य रुप से मध्य और पूर्वोत्तर प्रांतों में सैकडों मकान ध्वस्त हो गये हैं और सडकें अवरुद्ध हो गई है. सडकें अवरुद्ध होने की वजह से बचाव दल को हिमस्खलन का शिकार हुये गांवों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है. प्राकृतिक आपदा मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद उमर मोहम्मदी ने बताया कि सबसे ज्यादा मौतें दूरदराज के नूरिस्तान प्रांत में हुई है जहां एक ही गांव में 50 लोगों की मौत हो गई.
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हिमस्खलन की वजह से बार्गमटल जिले का दो गांव पूरी तरफ से दफन हो गये. इनमें से एक गांव से 50 शव बरामद किये गये हैं जबकि बचाव दल दूसरे गांव में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.’
इधर, भारत के जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिमस्खलन संभावित ढलानों के लिए रविवार को मध्यम स्तर के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई. यहां के बर्फ और हिमस्खलन अध्ययन केंद्र (एसएएसई) ने चेतावनी जारी की है जो कल शाम पांच बजे से अगले 24 घंटे के लिए है. जारी एसएएसई के परामर्श की माने तो जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बांदीपुरा, अनंतनाग, बारामूला, गांदरबल, कुलगाम, बडगाम, पुंछ, किश्तवाड़ और कारगिल जिलों में हिमस्खलन संभावित ढलानों में खतरा हो सकता है.