पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद फिल्म निर्माता-निर्देश संजय लीला भंसाली के समर्थन में उतर आये हैं. लालू ने पद्मावती फिल्म को लेकर संजय के साथ हुई मारपीट की तीखी आलोचना करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संजय लीला भंसाली को बिहार में पद्मावती फिल्म की शूटिंग करने का आमंत्रण भी दिया है. लालू और तेजस्वी ने ट्वीट कर बीजेपी को देश तोड़ने वाली पार्टी करार दिया है. तेजस्वी ने लिखा है कि बेजीपी शासित राजस्थान में जो हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंदुस्तानियों को आपस में लड़ाना इनके डीएनए में है. तेजस्वी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि मैं बिहार में बॉलीवुड को फिल्म बनाने और शूटिंग करने के लिये आमंत्रित करता हूं. बॉलीवुड के लोग बिहार आयें और यहां ऐतिहासिक धरोहरों के साथ-साथ कला संस्कृति को भी दिखाएं. बिहार में उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.वहीं दूसरी ओर लालू ने भंसाली का समर्थन करते हुए लिखा है कि बिहार होता तो ई भाजपाई मीडियावाला जातिवाद और जंगलराज का रायता फैलाकर बिहार को बदनाम कर देता. बीजेपी शासित प्रदेश है तो ई सब चुप है.गौरतलब हो कि पद्मावती फिल्म अपने निर्माण के दौर में ही विवादों में घिर गयी है. निर्माता – निर्देशक संजय लीला भंसाली पर शूटिंग के दौरान हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त वह राजस्थान के जयपुर के जयगढ़ किले में शूटिंग कर रहे थे. भंसाली की यह फिल्म पीरियड ड्रामा पर आधारित है. शूटिंग के वक्त करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और वहां तोड़फोड़ मचाई थी. इतना ही नहीं भंसाली की पिटाई भी कर दी गयी थी. करणी सेना का कहना है कि उन्हें अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कथित रूप से फिल्माए जा रहे लव सीन पर आपत्ति है. फिल्म में बाजीराव मस्तानी फेम रणवीर सिंह और पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही है.