नई दिल्ली. पठानकोट एयरबेस हमले के मामले में सोमवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ओर से चार्जशीट दायर की गई. इसमें जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों का नाम है. इस आतंकी संगठन के सरगना आतंकी मसूद अजहर और उसके भाई को भी आरोपी बनाया गया है। बता दें कि 2-3 जनवरी की दरमियानी रात पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पंजाब में एयरफोर्स के बेस पर हमला किया था। इसमें 7 जवान शहीद हुए थे. 4 दिन तक चले कॉम्बिंग ऑपरेशन में जवानों ने चारों आतंकियों को मार गिराया था
गौरतलब है कि पठानकोट हमले के तत्काल बाद रऊफ ने एक वीडियो संदेश जारी किया था और आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. उसने वीडियो के माध्यम से अपने भाई अजहर का महिमामंडन किया था जिसे 1999 में इंडियन एयरलाइन्स के विमान आईसी-814 के यात्रियों के बदले छोड़ा गया था.