पटना : पटना मुख्य नहर के आस-पास की तीन पंचायत और 22 गांव के लोगों को कच्ची सड़कों पर नहीं चलना होगा, पटना मुख्य नहर के चारों तरफ बनी कच्ची सड़क को पक्की सड़क में खुद जल संसाधन विभाग तब्दील करेगा. पक्की सड़क निर्माण पर विभाग 18.76 करोड़ रुपये खर्च करेगा. जल संसाधन विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. हालांकि पक्की सड़कों के बनने में दो साल का समय लगेगा. पटना में बलिदाद ब्लॉक से भुसौला पुल तक नहर के किनारे आज भी कच्ची सड़क से ही लोग आ-जा रहे हैं.
नहर किनारे बसे ग्रामीण और किसानों को सबसे अधिक परेशानी बरसात में झेलनी पड़ती है. पक्की सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग से कराया जाये या जल संसाधन विभाग खुद करायेगा, इसको लेकर संशय की स्थिति बनी थी. अंतत: जल संसाधन विभाग ने खुद ही नहर के चारों तरफ की सड़क का निर्माण कराने का निर्णय लिया. विभाग ने इसी माह सड़क निर्माण का टेंडर फाइनल करने का निर्णय लिया है.
नहर के चारों तरफ पक्की सिंगल-रोड का निर्माण जल संसाधन विभाग तय मानकों पर ही करायेगा. सड़क निर्माण तय मानक के आधार पर ही हो, इसके लिए विभाग ने अभियंताओं की निगरानी टीम का गठन कर दिया है. गांव : भुसौला, नौबतपुर, चिरैया, बाधा टोला, लख पर, विक्रम, अरवल, बलिदाद, दाउद नगर, डिहरी, करमली, चिरांद, सोनामा, गौरी, शिवालय, गढ़ पर, नदियावा, सुल्तानपुर, चक सिकंदर, लोढ़ा, दुसाध टोली, कौआ टोली