पटना : राजधानी पटना में स्थित सूबे के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. लखींद्र प्रसाद से अपराधियों ने 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. जानकारी के मुताबिक रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. सूत्रों की माने तो रंगदारी की मांग पटना के बेऊर जेल से फोन कर की गयी है. सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए सोनू नाम के एक अपराधी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की गयी. पूछताछ में जो अपराधी ने खुलासा किया है वह काफी चौकाने वाला है.
गिरफ्तार अपराधी सोनू की माने तो रकम की मांग बेऊर जेल से की गयी है. डॉक्टर से फोन करके बेऊर जेल से ही रंगदारी की मांग की गयी है. पुलिस अब सोनू को रिमांड पर लेने की फिराक में है. डॉक्टर द्वारा दी गयी सूचना के मुताबिक उन्हें सोमवार की सुबह अज्ञात नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने डॉक्टर से पचास लाख रुपये रंगदारी मांगी. पैसा नहीं दिये जाने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. स्थानीय पुलिस की माने तो यह कॉल सुबह करीब साढ़े दस बजे के आस-पास आयी है. मामले की जांच की जा रही है.