पटना : बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को हुए नाव हादसे की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर आज हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गयी है. वहीं, बिहार की पर्यटन सचिव हरजोत कौर ने नाव दुर्घटना पर पहली बार बयान देते हुए सोमवार को कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के सामने कल अपना पक्ष रखा है. चूक व लापरवाही जानने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि डूब रहे लोगों को सरकारी बोट से बचाया गया.
उधर, मकर संक्रांति के मौके पर हुए नाव दुर्घटना से व्यथित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि इस घटना से उन्हें गहरा सदमा लगा है. इस घटना से सभी लोग दुखी हैं. अब मुख्य सचिव की अनुमति के बगैर बड़ा आयोजन करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके लिए नियम बनायेंगे. उन्होंने कहा कि हर कार्यक्रम तो मेरे स्तर पर होता नहीं है. एक चूक ने सारी चीजों को पीछे की ओर धकेल दिया. इससे आप मेरे मनह स्थिति की कल्पना कर सकते हैं. अब भविष्य में इस तरह की घटना न घटे इसकी तैयारी होगी.