पटना : पटना नगर निगम का चुनाव 14 मई को हो सकता है. इसके लिए अधिसूचना सात अप्रैल को निकलने की संभावना है. वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए लगभग एक माह से अधिक का समय मिलेगा. हालांकि अभी इसकी अाधिकारिक अधिसूचना निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नहीं की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य सरकार के बीच चुनाव की तारीख पर अंतिम स्वीकृति का मामला अटका हुआ है.
15 मई को राज्य के अन्य नगर निकायों का चुनाव संभावी है. निगम चुनाव को लेकर वार्डों का आरक्षण भी तय हो गया है. इसकी वजह से कई वर्तमान पार्षद दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये हैं. चुनाव नजदीक देखते हुए वार्डों में भावी उम्मीदवारों ने भी जोर-शोर से जनसंपर्क व प्रचार आरंभ कर दिया है. लोग प्रत्याशियों के जीत-हार का गुणा भाग करने में जुट गये हैं