पटना: पटना के कंकड़बाग में चल रहे देह व्यापार के एक अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा है. पुलिस ने संचालिका रशीदा खातून के साथ 4 ग्राहकों को गिरफ्तार किया और एक युवती व दो महिलाओं को मुक्त कराया है. मौके से पुलिस ने 20 पैकेट कंडोम, 5 पैकेट शिलाजीत, 5 हजार रुपए नकद और चार कीमती मोबाइल बरामद किए गए हैं. नोटबंदी को लेकर यहां ग्राहकों को डिस्काउंट भी दिया जाता था. ग्राहकों को नए नोट देने पर कॉल गर्ल्स के साथ समय बिताने पर एक हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जाता था. 1000 और 500 के पुराने नोट देने पर ग्राहकों से तीन हजार रुपए लिए जाते थे.
ये धंधा कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड में अशोक कुमार के मकान में चल रहा था. पूछताछ से पता चला है कि जिस्मफिरोशी का ये धंधा बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों तक चलाया जा रहा था. इस दौरान फ्लाइट से बाहर ले जायी जाती थी लड़कियां. लड़कियों को कार से अड्डे पर लाया जाता था. यहां बदल-बदल कर कॉलगर्ल आती थीं. सेक्स रैकेट चलाने वाले ये लोग ग्राहक तलाशने से लेकर सौदा करने तक के लिए फेसबुक और व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते थे. सरगना ग्राहकों को कॉलगर्ल का एलबम दिखाती थी. कोई लड़की पसंद आने पर ग्राहकों के लिए होटलों तक का इंतजाम किया जाता था. पुलिस की माने तो संचालिका दलाल के माध्यम से लड़कियों और महिलाओं को नौकरी देने के नाम पर पटना बुलाती थी और उससे जबरन देह व्यापार कराती थी. मुक्त कराई गई महिलाओं ने बताया कि रशीदा और उसके लोग ग्राहकों से दो हजार रुपए लेते थे, पर उन्हें मात्र पांच सौ रुपए दिया जाता था. इसका विरोध करने पर उन्हें संचालिका और उसके लोग धमकी देते थे. 60 साल की रशीदा रानीपुर खिड़की, पटना सिटी की रहने वाली है, जबकि मुक्त कराई गई एक युवती कदमकुआं की है. एक महिला मुजफ्फरपुर की है और एक कंकड़बाग की है. तीनों की उम्र 18 से 35 साल के बीच है. गिरफ्तार संजय जक्कनपुर में रहता है, जबकि हामिद और राजन सुल्तानगंज का है और विकास बरबिगहा, शेखपुरा का निवासी है.
रशीदा ने मकान किराए पर लिया था. रिहायशी इलाके में देह व्यापार का यह धंधा पिछले कई माह से चल रहा था.