इस्तांबुल (तुर्की). तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में नए साल के जश्न के दौरान एक क्लब में फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में फिलहाल 35 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 50 लोगों घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बंदूकधारी सांता क्लॉज की ड्रेस में थे। राइफल लेकर लोगों की बीच पहुंचा बंदूकधारी…
सीएनएन तुर्क के मुताबिक ये फायरिंग शहर के रिएना क्लब में हुई है। यहां पर नए साल की पार्टी हो रही थी।
रात करीब 1 बजे (भारत के रात 3 बजे) सांता की ड्रेस में एक बंदूकधारी ने राइफल से लोगों पर फायरिंग करना शुरू कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो बंदूकधारी ने क्लब में घुसने से पहले पुलिस पर भी फायरिंग की। जिसके बाद वो क्लब में अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहिन के मुताबिक इस हादसे में कुल 35 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक पुलिस जवान भी शामिल है। हादसे के बाद करीब 40 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। एनटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक बंदूकधारी फिलहाल क्लब के अंदर ही है। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने को हमले के वक्त क्लब समें 700 से 800 लोग मौजूद थे। इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहिन ने इसे एक आतंकी हमला बताया है। टीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सशस्त्र पुलिस बल ने क्लब को घेर लिया है। वहीं एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है। घटना के बाद पुलिस बल ने क्लब के आसपास का करीब 2 किमी का इलाका सीज कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में हुए आतंकी हमलों के बाद तुक्री पहले से हाई अलर्ट पर था। जिसके लिए न्यू ईयर पर सिर्फ इस्तांबुल में 17 हजार पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी। इससे पहले मार्च महीने में तुर्की की राजधानी अंकारा में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई थी।