देश में एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइनों को कम करने के लिए सरकार नई नई घोषणाएं कर रही हैं. जनता को राहत देने के लिए सरकार ने अब पेट्रोल पंप पर पैसे निकालने की सुविधा को मंजूरी दी है. देश के कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंप पर अब एटीएम की तरह कार्ड स्वाइप कर पैसे निकाले जा सकेंगे..
पेट्रोल पंपों पर कार्ड स्वाइप कर 2000 रुपये हर व्यक्ति निकाल सकता है. आरबीआई और एसबीआई की ये संयुक्त मुहिम है और जहां एसबीआई की पीओएस मशीनें हैं वहीं ये सुविधा मिल सकेगी. सरकार के इस नए ऐलान के मुताबिक करीब 2500 पेट्रोल पंपों पर ये सुविधा मिलेगी.
एसबीआई के साथ सरकारी तेल कंपनियों ने मिलकर इस सुविधा को शुरू किया है. इससे लोगों की दिक्कतों का समाधान होगा. इस समय हर बैंक, एटीएम के बाहर लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है, लोग एक बार में एटीएम से 2500 रुपये ही निकाल पा रहे हैं और इसके चलते रोजाना लोगों को एटीएम की लाइनों में देखा जा सकता है.