अपनी नयी फिल्म दंगल के प्रमोशन में लगे आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 और 1000 के नोटो को बंद करने के फैसले पर सहमति जताते हुए इसे देशहित में ज़रुरी बताया है. उनका कहना हैं कि इस समय देश की जनता को सरकार के इस फैसले के साथ खड़ा होना चाहिए और थोड़ा कष्ट सहना चाहिए. इस सवाल के जवाब में कि क्या उनकी फिल्म पर नोटबंदी का कोई प्रभाव पड़ेगा? आमिर ने कहा कि देश के लिए जो ज़रूरी है वो किया जाना चाहिए, इसके लिए अगर उनकी फिल्म को नुक्सान पंहुचता है तो वो बहुत छोटी बात है. दंगल के ट्रेलर और गानों को यू टयूब पर भारी समर्थन मिल रहा है. गौरतलब है कि अपनी पत्नी के देश असहिष्णु हो रहा है वाले बयान के चलते उनकी देश भर में आलोचना हुयी थी. क्या सरकार के फैसले का समर्थन करके आमिर उस बयान के चलते हुए नुक्सान की भरपाई करने की कोशिश कर रहें हैं?