पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नोटबंदी के खिलाफ पार्टी द्वारा आहूत आंदोलन में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ रहेंगे. राजद सुप्रीमो ने कहा कि सीएमनीतीश कुमार ने भी कैशलेस के मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध किया था.
लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 50 दिन बाद वह नोटबंदी का समीझा करेंगे. जिसके बाद इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब पूछा जायेगा. नोटबंदी का समर्थन करने के बाद लगातार विपक्ष की ओर से महागठबंधन के बीच फूट पड़ने की बात किये जाने के जवाब में आज राजद प्रमुख ने ये बातें कहीं.
इसके साथ ही लालू प्रसाद ने नोटबंदी के मामले पर एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधने हुए कहा कि वे देश के फ्लॉप पीएम साबित हुए हैं और देश की जनता उनके झूठे वादे से तंग आकर अब उनपर विश्वास नहीं करती.