आरा : नोट बंदी के खिलाफ आज विपक्ष के बुलाए बंद के दौरान आरा में बंद समर्थकों की गुंडागर्दी दिखी. बंद की घोषणा के बाद जब एक दुकानदार ने आंदोलन कर रहे कुछ लोगों की बात नहीं मानी तो बंद समर्थक उग्र हो गए हैं और उन्होंने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. इस तोड़फोड़ की घटना में दुकानदार को लाखो रुपए की क्षति पहुंची है.
अरिहंत दुकानदार माले पार्टी के लोगों पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने बंदी के दौरान दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की. उसने कहा कि यह एक ओछी हरकत है. बता दे भारत बंद के दौरान एक पार्टी के लोगों ने हमारे अरिहंत इंटरप्राइजेज रोड में जमकर तोड़फोड़ की. दुकान दार संजय जैन ने इस घटना की निंदा की है. पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात कही है. उनका आरोप है कि दुकान में घुसकर बंद समर्थकों ने ना सिर्फ शीशा तोड़ को रखी गई बल्कि जमकर लाठियां भी चलाई गई, कई महंगे सामान टूट कर बिखर गए.
माले नेताओं ने अपने उपर लगे आरोपों से इंकार किया है.