नई दिल्ली:नोटबंदी की मार से लोग भले ही पिस रहे हों लेकिन एक सेक्टर ऐसा है जहां इसका फायदा आम आदमी को सीधे तौर पर हो सकता है।मीडिया सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि प्रॉपर्टी बाजार में कीमतें घटना तय बताया जा रहा है। अगले छह महीने से एक साल के भीतर देश के तमाम शहरों में मकानों और फ्लैट की कीमत 30 फीसद तक कम हो सकती है।
जानकारों के मुताबिक घर खरीदने वालों के लिए ये अच्छा मौका साबित हो सकता है। जानकारों के मुताबिक कई शहरों में रियल एस्टेट की सेकंडरी मार्केट का कब्जा है, वहां आने वाले दिनों में प्रॉपटी की कीमतों में काफी गिरावट देखी जाएगी और कीमतें 30 फीसदी तक कम हो सकते हैं।
यानि कि, जो फ्लैट आपको इस समय 30 से 32 लाख रुपए का मिल रहा है, वह छह माह के भीतर लगभग 10 लाख रुपए तक सस्ता हो सकता है।