केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश की एनडीए में वापसी पर कहा है कि भाजपा में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है. यदि पीएम पद से कम नीतीश को मंजूर है तो भाजपा नीतीश के एनडीए में वापसी पर विचार करेगी.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की महत्वकांक्षा है. वो इस महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए भापजा से अलग हुए है.
मुजफ्फरपुर में ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के कड़े कानून की जरूरत देश को है. दो बच्चे का कानून सभी धर्मों के लोगों पर लागू करने की वकालत करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश के विकास और समाजिक संतुलन के लिए कड़े कानून को लागू करना होगा.
देश में व्यापक चुनाव सुधार के साथ ही आधार से ईवीएम को जोड़कर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने की मंत्री ने वकालत की है. गिरिराज सिंह ने समान नागरिक संहिता का भाजपा का एजेंडा बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू करने के बाद भी हिन्दुओं का पलायन हुआ.