देशभर में आज श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को संध्या अर्ध्य दिया. कल उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही छठ महापर्व सम्पन्न हो जाएगा. इससे पहले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ की तैयारी को लेकर डिप्टी सीएम और आला अधिकारियों के साथ जहाज से गंगा घाटों का एक बार फिर निरीक्षण किया था.
मुख्यमंत्री ने दिवाली से पहले भी छठ घाटों का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को कई निर्देश दिये थे. सीएम ने लोगों को सलाह दिया कि खतरनाक घाटों पर न जायें और अफवाहों पर भी ध्यान न दें.
व्रत को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है.