नयी दिल्ली/पटना : सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार मामले में निलंबित राजद के विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत मंजूर किये जाने के पटना हाईकोर्ट के फैसले को निरस्त कर दिया है. बिहार सरकार ने राजद विधायक की जमानत याचिका हाईकोर्ट से मंजूर किये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार की याचिका को मंजूर करते हुए हाईकोर्ट के फैसले को निरस्त करने का आदेश दिया है.
उधर, हाईकोर्ट से राजद विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत याचिका मंजूर किये जाने के बाद बुधवार को पॉक्सो स्पेशल एडीजे प्रथम शशिभूषण प्रसाद सिंह के कोर्ट ने निलंबित विधायक को जेल से रिहा करने का आदेश दिया था. पॉक्सो स्पेशल एडीजे प्रथम कोर्ट ने राजबल्लभ को रिलीज करने का ऑर्डर इस आधार पर दिया था कि सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की गवाही पूरी होने तक राजबल्लभ की जमानत दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दी थी. यह अवधि पूरी होने के साथ ही ट्रायल कोर्ट में पीड़िता का बयान भी कोर्ट में दर्ज हो चुका है.