इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सत्र के लिए नीलामी खत्म हो गई. इंग्लैंड के ऑलराउंड बेन स्टोक्स पूरी तरह छाए रहे. उन पर सबसे अधिक 14.5 करोड़ रुपए की बोली लगी. उन्हें पुणे सुपरजाइंट्स ने खरीदा. दूसरी ओर, टी. नटराजन (3 करोड़), अनिकेत चौधरी (2 करोड़) और गौथम कृष्णाप्पा (2 करोड़) ने सरप्राइज किया. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि टीम इंडिया के धुरंधर बॉलर इशांत शर्मा और इरफान पठान को खरीददार ही नहीं मिला.
इंग्लैंड के खिलाड़ी सब पर भारी पड़े. आंकड़ों में देखा जाए तो सबसे अधिक महंगे 8 खिलाड़ियों में 3 इंग्लैंड के हैं. दो ऑस्ट्रेलिया, एक-एक साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं. यानि टॉप-8 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है. ये पहला मौका है, जब आईपीएल ऑक्शन में पूरी तरह विदेशी प्लेयर्स छाए रहे. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम अफगानिस्तान के राशिद खान अरमान का नाम शामिल है. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा. इनकी बेसप्राइस 50 लाख रुपए थी. यानि उन्हें बेसप्राइस से 6 गुना दाम मिला.
इशांत-इरफान-पुजारा को नहीं मिले खरीददार
फास्ट बॉलर इशांत शर्मा, इरफान पठान और टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा की धमक इस आईपीएल सीजन में नहीं देखने को मिलेगी. इन सभी इंडियंस को नीलामी के दोनों राउंड में शामिल किया गया, लेकिन किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाए. इशांत शर्मा का बेसप्राइस जहां दो कराड़ रुपए था, वहीं इरफान और पुजारा का बेसप्राइस 50 लाख रुपए था. इन सभी का सिलेक्ट न होना चौंकाने वाली खबर है. इरफान ने जहां डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में जोरदार परफॉर्में की थी, वहीं पुजारा और इशांत इंटरनेशनल लेवल पर छाए रहे थे.
हर टीम 14 मैच खेलेगी
टूर्नामेंट 47 दिनों तक 10 अलग-अलग ग्राउंड्स पर खेला जाएगा। हर टीम 14 मैच खेलेगी, जिसमें सात मैच टीम के होम ग्राउंड पर होंगे। इस सीजन का पहला क्वालिफायर 16 मई को खेला जाएगा। वहीं, एलिमिनेटर राउंड 17 मई को होगा, जिसके बाद दूसरा क्वालिफायर 19 मई को खेला जाएगा। क्वालिफायर और एलिमिनेटर के ग्राउंड्स का एलान अभी नहीं हुआ है।
ये 22 प्लेयर्स बने करोड़ी
– बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स) : 14.5 करोड़ रुपए
– टाइमल मिल्स (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) : 12 करोड़ रुपए
– कैगिसो रबाडा (दिल्ली डेयरडेविल्स) : 5 करोड़ रुपए
– ट्रेंट बोल्ट (कोलकाता नाइटराइडर्स) : 5 करोड़ रुपए
– पैट्रिक कमिंस (दिल्ली डेयरडेविल्स) : 4.5 करोड़ रुपए
– राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) : 4 करोड़ रुपए
– क्रिस वोक्स (कोलकाता नाइटराइडर्स) : 4.2 करोड़ रुपए
– नेथन कुल्टर नील (कोलकाता नाइटराइडर्स) : 3.5 करोड़ रुपए
– करन शर्मा (मुंबई इंडियंस) : 3.2 करोड़ रुपए
– टी. नटराजन (किंग्स इलेवन पंजाब) : तीन करोड़ रुपए
– वरूण आरोन (किंग्स इलेवन पंजाब) : 2.8 करोड़ रुपए
– मोहम्मद सिराज (सनराइजर्स हैदराबाद) : 2.6 करोड़ रुपए
– इयान मोर्गन (किंग्स इलेवन पंजाब) : दो करोड़ रुपए
– गौथम कृष्णाप्पा (मुंबई इंडियंस) : दो करोड़ रुपए
– मिशेल जॉनसन (मुंबई इंडियंस) : दो करोड़ रुपए
– एंजिलो मैथ्यूज (दिल्ली डेयरडेविल्स) : दो करोड़ रुपए
– अनिकेत चौधरी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) : दो करोड़ रुपए
– कोरी एंडरसन (दिल्ली डेयरडेविल्स) : एक करोड़ रुपए
– एम. अश्विन (दिल्ली डेयरडेविल्स) : एक करोड़ रुपए
– जेसन रॉय (गुजरात लायंस): एक करोड़ रुपए
– डेनियल क्रिस्चन (राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स) : एक करोड़ रुपए
– पवन नेगी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) : एक करोड़ रुपए