पिछले दिनों एक ख़बर आई थी कि सरकार 1000 रुपए का नया नोट लाने वाली है. पर सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये खबर झूठी साबित हुई है. आज खुद वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर इस बात से इनकार कर दिया है.
शक्तिकांत दास ने ट्वीट में लिखा कि 1000 का नोट जारी करने का कोई इरादा नहीं है. वर्तमान में हमारा फोकस 500 और इससे कम के नए नोट छापने और उनकी सप्लाई पर है.
जरूरत से ज्यादा नकदी एटीएम से न निकालें दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, वर्तमान में लोग ज़रूरत से ज़्यादा पैसे एटीएम से निकाल रहे हैं. इस वजह से कैश की दिक्कत हो रही है. मैं अपील करता हूं कि लोग जरूरत के अनुसार ही कैश निकालें ताकि सभी तक नकदी पहुंच सके.
पिछले सप्ताह वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि कैश कि समस्याओं से हम पूरी तरह उभर आए हैं। अब आरबीआई को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है.
1000 के नए नोट की शक्ल भी वायरल हुई थी सोशल मीडिया पर
जिस 1000 के नए नोट को उतारने का शक्तिकांस दास ने खंडन किया है, उसे सोशल मीडिया पर बहुत पहले ही वायरल किया जा चुका है. इस नए नोट को हल्के नीले रंग का दिखाया गया था.