पटना : नोटबंदी के 50 दिन पूरा होने के बाद शनिवार की शाम 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पूरा भाषण गोल बटा जीरो है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पीढम के भाषण को एक भी नंबर नहीं. पीएम ने नहीं बताया कालाधन कितना लाये. प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद तल्ख प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राजद प्रमुख लालू ने कहा कि पीएम के भाषण से देश के लोगों को निराशा हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि पीएम का भाषण बजट भाषण था.
बता दें कि आठ नंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने विरोधी तेवर अख्तियार किया हुआ है. पिछले 50 दिनों के दौरान उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और सोशल साइट्स फेसबुक के जरिये नोटबंदी, कालेधन और कैशलेस स्कीम पर जमकर प्रहार किया. नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के पहले शुक्रवार को राजद प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पत्र लिखकर उनसे 22 सवालों के जवाब मांगे थे.