देशभर में शनिवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति का स्नान-दान प्रात: काल से शुरू होकर शाम तक चलेगा. श्रद्धालु सुबह से ही पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मकर संक्रांति की बधाई दी है.
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का ये त्योहार भारत के साथ-साथ दुनिया के और कई देशों में मनाया जाता है. विदेश में रहनेवाले हिंदू धर्म के लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. मकर संक्राति एक ऐसा त्योहार है जो विभिन्न देशों में अलग-अलग नाम से जाने जाते हैं.
मकर संक्रांति को तमिलनाडु में ‘पोंगल’, गुजरात में ‘उत्तरायण’, पंजाब में ‘माघी’, असम में ‘बीहू’ कहा जाता है. जिस तरह से अलग-अलग प्रदेशों में इस त्योहार को अलग-अलग नामों से जाना जाता है वैसे ही पीएम मोदी ने भी अलग तरीके से बधाई दी है.