तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने शशिकला नटराजन के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. जयललिता की मौत की न्यायिक जांच के आदेश देने के बाद पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वो अपना इस्तीफा वापस लेंगे. पन्नीरसेल्वस दोबारा तमिलनाडु की सेवा करने की बात कर रहे हैं.
बुधवार को चेन्नई में पन्नीरसेल्वम ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही उन्हें बेइज्जत किया जा रहा था. अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान पन्नीरसेल्वम को काफी तकलीफ से गुजरना पड़ा.
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद ही पन्नीरसेल्वम इस्तीफा देने के बावजूद अपने पद पर बने रहे. जाहिर है उन्हें केंद्र का समर्थन प्राप्त है. तमिननाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव मुंबई में हैं.