नई दिल्ली: Zillonlife ग्लोबल कंपनी ने मंगलवार को भारत में अपने डायरेक्ट सेल्स बिजनेस को लॉन्च किया. इस मौके पर कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर रामविलास पासवान ने कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफॉलियो का अनावरण किया. कंपनी भारत में इलेक्ट्रोनिक सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, सर्विलांस और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स में डायरेक्ट सेलिंग शुरू करेगी. Zillonlife मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और लखनऊ में 15 से ज्यादा नई ब्रांच खोलेगी.
ऑनलाइन भी खरीदे जा सकेंगे प्रोडक्ट्स Zillonlife भारत में पहली ऐसी कंपनी है, जो इलेक्ट्रोनिक सिक्योरिटी सॉल्यूशंस में डायरेक्ट सेलिंग शुरू करेगी. कंपनी के प्रोडक्ट ऑनलाइन भी खरीदे जा सकेंगे. कंपनी 2018 तक 50 नए प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी भारत में तैयार की जाएगी. कंपनी को डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस, 2016 के तहत शामिल किया गया है. तीन पोर्टल लॉन्च किए कंपनी ने कंपनी ‘लाइफकॉर्डर’, ‘सॉलसैंक्चुअरी’ और ‘सिएरा ब्य्रू’ पोर्टफॉलियो के तहत डायरेक्ट सेलिंग करेगी. कंपनी की तरफ से तैयार किए गए तीन पोर्टफोलियो में से लाइफकॉर्डर इलेक्ट्रोनिक सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्टस के लिए होगा. भारत में डायरेक्ट सेलिंग शुरू कर कंपनी सिक्योरिटी, सर्विलांस और लाइफस्टाइल बायर्स को अट्रैक्ट करना है.