फ्रांस में एक नयी धुर दक्षिणपंथी नेता तेजी से उभर रही हैं – मेरीन ली पेन. वे टाइम पत्रिका के भी 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में दो बार शामिल हो चुकी हैं. मेरीन ली पेन ब्रेक्जिट और अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के उदय की अगली कड़ी मानी जा रही हैं. मई 2017 में होने वाले चुनाव को लेकर फ्रांस में शुरू हो चुकी राजनीतिक गहमागहमी में वे मौजूदा राष्ट्रपति फ्रांसुवा ओलांद व पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के लिए कड़ी चुनौती उत्पन्न कर रही हैं. मेरीन ली पेन ट्विटर पर खासी सक्रिय हैं और उनके टि्वटर एकाउंट के कवर पेज पर बड़े अक्षरों में लिखा 2017 अहसास कराता है कि वे राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में जुट चुकी हैं.