तमिलनाडु के कोयंबटूर में केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी की चप्पल टूट गई. ये बात कुछ ख़ास तो नहीं है लेकिन जब श्रीमति इरानी अपनी टूटी चप्पल लेकर खुद मोची के पास पहुंच जाएं तो बात ख़ास हो जाती है. वाक्या कुछ ऐसा हुआ कि तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंची केंद्रीय मंत्री जब फ्लाइट से उतरीं उनकी चप्पल की पट्टी अचानक टूट गई. तभी एक छोटी सी दुकान लेकर बैठे मोची से उन्होंने अपनी टूटी हुई चप्पल की मरम्मत कराई. इस दौरान वो उसके पास बैठ गईं. मोची ने उनकी स्लिपर ठीक करने के बाद 10 रुपये मांगे. इसके बदले में ईरानी ने उसे 100 रुपये निकालकर दिया और कहा चेंज की जरुरत नहीं है. इसके बाद मोची ने उनकी स्लिपर में कुछ और टांके लगा दिए. वाक्या एयरपोर्ट से 16 किलोमीटर दूर पेरुर के पास हुआ. इस वाक्ये की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोग केन्द्रीय मंत्री की इस दरियादिली के लिए जमकर तारीफ कर रहे है.ईरानी के साथ तमिलनाडु बीजेपी की जनरल सेक्रेटरी वनाथी श्रीनिवासन थी. मानव संसाधन मंत्री बनने के बाद ईरानी लगातार विवादों में रहीं. बाद में उन्हें कपड़ा मंत्री बना दिया गया. मानव संसाधन मंत्रालय जाने के बाद से ही स्मृति का विवादों से नाता टूट गया.