गोड्डा/बोआरजोर (झारखंड) : झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया क्षेत्र के भोड़ाय काेल माइंस साइट में गुरुवार रात आठ बजे धंसे खदान से अब तक 10 लाशें निकाली जा चुकी है. एक लाश मलवे में दबी हुई दिखाई दे रही है. 35 से 40 और मजदूरों के दबे होने की आशंका है. मलवे ने निकाली गयी सात में पांच लाशों की पहचान कर ली गयी है. इनमें से एक झारखंड, तीन बिहार और एक उत्तरप्रदेश के मजदूर की लाश है. इसीएल के सीएमडी राजीव मिश्रा कुछ देर पहले चार लाशों को निकाले जाने और एक लाश के मलवे में दिखाई देने की पुष्टि की थी.
देखें तसवीरें:-
खदान में 20 वोलबो, एक डोजर, छह पोकलेन वोलबो, एक बोलेरो भी धंसा हुआ है. आशंक़ा जतायी जा रही है कि खदान में दबे सभी मजदूराें की मौत हो चुकी है. एनडीआरआफ की रांची और पटना से पहुंचीें टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. ऊर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि बचाय कार्य जारी है और घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. पीयूष गोयल ने हादसे के बाद कल रात गोड्डा के उपायुक्त से घटना की जानकारी ली.