5: 45 PM : सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन संबंधी विधेयक पारित होने के खिलाफ झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने 25 नवंबर को बुलाया झारखंड बंद.
4: 21 PM : विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने मूलवासी-आदिवासी पर कफन डालने का काम किया है. असामाजिक तत्वों के द्वारा व उनके सहयोग से बिल पास हुआ है यह आप लोगों ने देखा.
3: 21 PM : झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गिरफ्तार किये गये.
3: 15 PM : झारखंड विकास मोर्चा के धनबाद जिला अध्यक्ष का पैर टूटा.
3: 14 PM : राजद के गौतम सागर राणा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
3: 11 PM :सरयू राय ने कहा कि सरकार ने आज दो विधेयक पारित कराये. उन्होंने कहा कि सीएनटी संशोधन विधेयक एवं एसपीटी संशोधन विधेयक पारित कराया गया.
3 : 09 PM :राजद नेता गौतम सागर राणा ने कहा कि आज का दिन झारखंड के इतिहास में काला दिन है.
3: 07 PM : कांग्रेस के नेता सुखदेव भगत ने कहा कि सरकार महाभारत के दुर्योधन की तरह व्यवहार कर रही है, लेकिन कांग्रेस पांडव की तरह लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की स्थिति पर सरकार का ध्यान नहीं है. सरकार आदिवासियों की जमीन को लेकर ललायित है. उन्होंने कहा कि एसआइटी का गठन किया गया था, उसका क्या हुआ.
02: 50 PM : सेटेलाइट चौक पर विपक्ष का हंगामा, छोड़े गए आंसू गैस, हो रही है पत्थरबाजी
2.20 PM : झारखंड विधानसभा में सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन विधेयक पारित. मंत्री अमर बाउरी ने विधेयक की कॉपियां सदन के पटल पर रखी थीं.
2.19 PM : टीवी रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा में जूते भी फेंके गये.
2.15 PM : पूरे विरोधी दल के लोग सीट छोड़ कर खड़े हैं. कुछ सदस्यों के निलंबन का भी खतरा है.
2.14 PM : कार्यवाही शुरू होने से पूर्व पूरे सदन को मार्शल व स्टॉफ ने घेर लिया है. सदन में कुर्सी हटा दी गयी है.
2.13 PM : बच्चों को मिली राहत. डीपीएस चौक पर सड़क के एक किनारे से बसों को जाने दिया जा रहा है.
2.12 PM :विधानसभा परिसर में जवानों की तैनाती की गयी है. किसी हंगामे वाली स्थिति से निबटने के लिए इनका प्रयोग किया जायेगा. विधानसभा परिसर में तैनात जवान.