सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के प्राचार्य एसएन सिन्हा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है.
मामला जूनियर डॉक्टर से हुए विवाद के बाद उसकी पिटाई करने से जुड़ा है. मामले में पीड़ित ने पटना के पीरबहोर थाने में केस दर्ज कराया था लेकिन केस की जांच सही ढंग से नहीं हो पा रही थी. इसके बाद पीड़ित ने कमजोर पुलिस के कमजोर वर्ग शाखा का रूख किया.
जूनियर डॉक्टर को पीट कर बुरे फंसे पीएमसीएच के प्रिंसिपल, अब होंगे गिरफ्तार पीएमसीएच के प्रिंसिपल
इस हाई प्रोफाइल मामले में आईजी कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव ने पटना के डीआईजी शालीन और एसएसपी मनु महाराज को पीएमसीएच के प्राचार्य को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. पिछले साल यानि नवंबर 2016 को नये नियमों के अनुसार नो ड्राइविंग जोन में एक जूनियर डॉक्टर द्वारा गाड़ी ले जाने पर पीएमसीएच के प्रिंसिपल और जूनियर डॉक्टर के बीच जमकर मारपीट हुई थी.
जूनियर डॉक्टर के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर वार करने के बाद सूरक्षाकर्मियों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पिटना शुरू कर दिया था.