सोशल मीडिया पर इनदिनों कोई भी खबर बिना पुष्टि के ही वायरल हो जाती है. हाल ही में इसका शिकार हुईं सीनियर एक्ट्रेस फरीदा जलाल. हाल ही में उनकी उनकी मौत की अफवाह उड़ी. लेकिन यह खबी उठते ही फरीदा जलाल की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट आया कि यह खबर झूठी है.
इससे पहले अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, कादर खान और हनी सिंह जैसे सितारे की मौत की खबर भी सोशल मीडिया पर जोर पकड़ चुकी है. फरीदा जलाल की ओर से जारी किये गये ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है,’ मैं बिल्कुल स्वस्थ और तंदरुस्त हूं.’ उन्होंने आगे कहा,’ मुझे नहीं पता इस तरह की फिजूल अफवाहें कहां से उड़ती हैं. पहले तो मुझे हंसी आ गई लेकिन पिछले आधे घंटे से मेरा फोन लगातार बज रहा है और हरकोई मुझसे एक ही सवाल पूछ रहा है. यह थोड़ा झल्लानेवाला है. मुझे हैरानी होती है कि लोग ऐसी अफवाहें फैलाते क्यों है.’
बता दें फरीदा जलाल ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है. वे जल्द ही इमरान हाशमी कह आगामी फिल्म ‘सरगोशियां’ में एक कश्मीरी महिला के किरदार में नजर आयेंगी.