मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी स्थित घोड़ासहन में ट्रैक पर बम प्लांट में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की संलिप्तता की जांच एनआइए ने शुरू कर दी है. दिल्ली से एनआइए के आइजी व डीआइजी जांच करने शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे तथा रेलवे सुरक्षा अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया़ एनआइए के अधिकारी उन तमाम स्थलों पर गये, जिनके संबंध में गिरफ्तार संदिग्ध आइएसआइ एजेंट उमाशंकर पटेल ने जिक्र किया है.
एनआइए ने उमाशंकर के बयान का डाइग्राम बना कर जांच की शुरुआत छौड़ादानो जनता चौक से की. इसके बाद उस बगीचे में गये, जहां उमाशंकर ने स्काॅर्पियो में बैठ कुकर बम तैयार करने का खुलासा किया है. इस दौरान घोड़ासहन स्टेशन मास्टर व कुछ स्थानीय लोगों से भी एनआइए ने पूछताछ की.