नयी दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में सेमिनार को लेकर पैदा विवाद अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है. आज भी ट्वीटर पर गुरमेहर टॉप ट्रेंड पर रहा. उधर पूरे विवाद को लेकर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी राय व्यक्त की. रणदीप हुड्डा ने एक ट्वीट को रिट्वीट कर कहा कि सहवाग जी आपका ट्वीट तो ट्रिपल सेंचुरी से भी ‘ग्रेट’ है. आगे उन्होंने पूरे विवाद पर वीरेन्द्र सहवाग का समर्थन करते हुए कहा, वीरू ने शानदार हास्यबोध का इस्तेमाल किया, मुझे समझ में नहीं आता कि लोग इसे कैसे हिंसा का समर्थन बता रहे है.रणदीप हुड्डा के इस ट्वीट को देख वरिष्ठ पत्रकार शेखऱ गुप्ता भी पूरी लड़ाई में कूद गये. उन्होंने कहा कि यह देखकर बहुत दुखी हूं कि वीरेन्द्र सहवाग और रणदीप हुड्डा जैसे बड़े स्टार इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शेखऱ गुप्ता ने कहा कि उसके पिता की शहादत और उसकी देशभक्ति के लिए किसी की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.रणदीप हुड्डा ने शेखऱ गुप्ता के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि इस लड़की का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है. उधर ट्वीटर में रणदीप हुड्डा के ट्वीट पर बरखा दत्त ने हमला बोलते हुए कहा कि ”तो यदि एक लड़की बोलती है तो इसका मतलब है कि उसका इस्तेमाल हो रहा है. कितनी कृपा दिखाई जा रही है. गुरमेहर का अपना दिमाग नहीं है क्या? लेकिन आपके पास है.” हुड्डा ने तुरंत जवाब दिया, ”यदि वह लड़का होती तो भी ऐसा ही होता. आप एक तरफ काफी जजमेंटल हो रही हैं.” रणदीप हुड्डा ने इसके बाद एक अन्य ट्वीट के जरिए बरखा से शांति रखने और राजनीति ना करने को कहा.गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से दिल्ली के रामजस कॉलेज में सेमिनार के दौरान उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद पर दंगल गर्ल बबीता फोगट भी कूद पड़ी और कहा ..जो देश के हक में बात नहीं करता ..उसके हक में बात करना ठीक है क्या?