हाजीपुर : केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कैशलेस लेनदेन के प्रति लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर दौरे के क्रम में आज विभिन्न सामानों की खरीदारी की और डेबिट कार्ड के जरिये राशि का भुगतान किया. पासवान ने बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के दौरे के क्रम में आज उन्होंने शुक्ला मार्केट में अशोक गुप्ता की मिठाई की दुकान पर डेबिट कार्ड के जरिये मिठाई खरीदी और कैशलेश भुगतान किया.
लोजपा प्रमुख ने बताया कि शुक्ला मार्केट स्थित मां शारदा गारमेंट नामक कपड़े की दुकान से डेबिट कार्ड के जरिये मौजे खरीदे और कैशलेस भुगतान किया. उन्होंने बताया कि शुक्ला मार्केट में ही नमो टी स्टॉल नामक चाय की दुकान से चाय खरीदी और दुकान मालिक प्रमोद शाह को डेबिट कार्ड के जरिये खरीदी.