सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढा समिति के करीबी सूत्र के अनुसार BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के का हठी रवैया मौजूदा भारत इंग्लैंड सीरिज को खतरे में डाल रहा है.
BCCI ने लेखा परीक्षक नियुक्ति ना होने का हवाला देते हुए अभी तक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से अभी तक किसी वित्तिय समझोते पर हस्ताक्षर नही किए हैं. यदि अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के लोढा समिति के सामने अपनी अनुपालन रिपोर्ट नही जमा कराते और व्यक्तिगत रुप से समिति के समक्ष उपस्थित नही होते तो इंग्लैंड का दौरा अधर में लटक सकता है. ध्यान रहे सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अध्यक्ष और सचिव को ये हलफनामा दो सप्ताह के भीतर दाखिल करना है.
समिति के सचिव गोपाल शंकरनारायण के बोर्ड को भेजे मेल में स्पष्ट किया गया है कि “क्रिकेट कैलेडंर में किसी भी बाधा से बचने के लिए और खेल प्रेमियो का लुत्फ उठाना सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई को सलाह दी जाती है कि वह सुप्रीम कोर्ट के 18 जुलाई,2016, 7 अक्तूबर 2016 और 21 अक्तूबर,2016 के आदेश का पालन करें”.