पटना : बिहार में कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. धुंध की चादर और कोहरे की चपेट में आने से वाहनों के आपस में टकराने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इसी क्रम में कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. सूबे में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. पहली घटना पटना से सटे पालीगंज में हुई है. दूसरी घटना सासाराम में हुई है, जहां एक तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से ड्राइवर उन युवकों को देख नहीं पाया और यह घटना हुई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिये आवागमन को बाधित कर दिया.
वहीं पालीगंज में कुरकुरी पुल के पास एक ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं कोहरे की वजह से लगातार सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं. गौरतलब हो कि मौसम में हुए अचानक बदलाव की वजह से पूरे सूबे में कोहरा छा गया है और आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.