कैमूर : बिहार के कैमूर जिले में अपराधियों द्वारा तीन साल के एक बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की है, जब वह अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहा था. उसी वक्त अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया. परिजनों की मानें तो उन्हें फोन कर बच्चे को रिहा करने के बदले छह लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी है. अपहृत बच्चे के पिता ने मीडिया को बताया कि खेलते-खेलते अचानक उनका बच्चा गायब हो गया. उसके बाद उन्हें एक फोन आया और 6 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी है. बच्चे के पिता ने यह भी बताया है कि उन्हें पैसे चुकाने के लिए सिर्फ दो-चार दिनों की मोहलत दी गयी है.
बच्चे के पिता पिंकू सिंह ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. हालांकि पुलिस अभी भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बच्चे की बरामदगी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. मामला जिले के रामगढ़ थाना के जमुरना गांव का बताया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं पूरा परिवार सदमें में है.