केरल में BJP और RSS कार्यकर्ताओं की हत्या पर NHRC सख़्त, राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

केरल: पिछले कुछ सालों में लगातार आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए नेशनल ह्यूमन राइट कमिशन ने केरल सरकार से रिपोर्ट मांगी है. NHRC ने इस सिलसिले में केरल चीफ सेक्रेट्री को नोटिस भेजा है साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय, डीजीपी केरल और कन्नूर के कलेक्टर को भेजे गए इस नोटिस में कमिशन ने  15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. NHRC ने ये कार्यवाही अखिल भारतीय मल्याली संघ (ABMS) की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई के दौरान की है. ABMS ने 137 पेज की याचिका दायर की है जिसमें बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों की बात कही गई है. बताया गया है कि केरल के कन्नूर में किस तरह साजिशन ना सिर्फ बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की सम्पत्तियों का नुकसान किया जा रहा बल्कि उनके उपर शारिरिक तौर पर भी आघात करने की कोशिशें हो रही है. इस दौरान कई लोगों की हत्या भी की गई है.

 

Advertise with us