कानपुर: रेल हादसे में पीड़ितों की मदद में लगे स्वयंसेवक

कानपुर में हुए दर्दनाक रेल हादसे में सौ से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. हादसे में घायलों की तादात भी ज्यादा है. राहत और बचाव कार्य में प्रशासन के साथ साथ आरएसएस के स्वयंसेवक भी लगे हुए हैं. ये घायलों को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाने में एनडीआरएफ की मदद करते दिखे. अस्पतालों में भी पीड़ित और परिजनों की जरूरतों को देखते हुए स्वयंसेवक संघ उनकी मदद में लगा है.

img-20161120-wa0027

रेल हादसे के शिकार हुए घायलों को कानपुर के स्वरूपनगर के लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संघ के अखिल भारतीय बैद्धिक प्रमुख स्वतंत्र रंजन जी और आरएसएस के कानपुर प्रांत के प्रचारक अनिल जी ने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. आरएसएस ने इस हादसे पर गहरी संवेदना जतायी है. आपको बता दें कि कानपुर में रविवार तड़के हुए इस हादसे में करीब 120 लोगों की जान चली गई और करीब डेढ़ सौ लोग घायल हुए हैं

Advertise with us