कानपुर : इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस (19321) आज तड़के तीन बजकर दस मिनट के करीब कानपुर- झांसी रेल खंड के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ट्रेन की 14 बोगी के पटरी से उतर गई जिस कारण 91 लोगों की जान चली गई जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
कानपुर के आईजी जकी अहमद ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है. इस हादसे में GS,GS,A1,B1, B2, B3, BE,S1,S2,S3, S4, S5,S6 कोच को सबसे ज्यादा नुकसान होने की खबर है. राहत-बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर रेल हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है. रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 3.5 लाख, गंभीर रूप से घायलों 50,000 और मामूली चोट वालों को 25,000 रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. जबकि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 4 वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है.
दो स्लीपर डिब्बे S1, S2 सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मौत की खबर है. घायलों की सूची जारी..