बेंगलूरु : आयकर विभाग ने कर्नाटक के एक मंत्री और प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख के परिसर पर छापेमारी के दौरान 162 करोड रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का पता लगाया तथा 41 लाख रुपये की नकदी के अलावा सोना और आभूषण जब्त किये गये.अधिकारियों ने कहा कि विभाग को पिछले सप्ताह यहां, गोकाक और बेलगाम में मंत्री रमेश एल जारखिहोली और महिला कांग्रेस प्रमुख लक्ष्मी आर हेब्बालकर के परिसरों पर छापेमारी के दौरान कई ‘‘बेनामी’ संपत्तियों और ‘‘बिना स्पष्टीकरण वाले निवेश’ के बारे में जानकारी मिली है.
इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए जारखिहोली ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिसरों पर आयकर की छापेमारी के पीछे ‘‘राजनीतिक षडयंत्र’ है. उन्होंने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘आयकर अधिकारी बेलागावी में हमारे पास आए और हमने उनका सहयोग किया. भविष्य में भी हम आयकर अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे.’ महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी से संपर्क नहीं किया जा सका. अधिकारियों ने कहा, ‘‘छापेमारी के बाद 162.06 करोड रुपयेे की अघोषित संपत्ति और 41 लाख रुपये की बिना स्पष्टीकरण वाली नकदी के अलावा 12.6 किलो सोना एवं गहने होने की बात स्वीकारी गई